Tuesday, February 5, 2019

नासा की हबल दूरबीन ने बौनी आकाशगंगा की खोज की




       नासा की हबल दूरबीन ने बौनी आकाशगंगा की खोज की


नासा के अंतरिक्ष टेलिस्कोप हबल ने हाल ही में ब्रह्मांड में एक और आकाशगंगा का पता लगाया है लेकिन नासा का कहना है कि यह आकाशगंगा हमारी मौजूदा आकाशगंगा की तुलना में बौनी है. नासा के स्पेस टेलिस्कोप हबल से इस आकाशगंगा का अध्ययन किया गया जिसके बाद ही इसे बौना (Dwarf) कहा गया है.

नई आकाशगंगा को बेदिन-1 (Bedin-1) नाम दिया गया है. रॉयल एस्ट्रॉनोमिकल सोसायटी लेटर्स जर्नल के मासिक नोटिस में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक हबल के एडवांस कैमरे का उपयोग कर अध्ययन करने पर पता चला कि सितारों का एक छोटा संग्रह दिखाई दे रहा था. इन तारों की चमक और तापमान का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने के बाद खगोलविदों ने यह निष्कर्ष निकाला कि ये तारे आकाशगंगा के तारामंडल का हिस्सा नहीं हैं बल्कि उससे करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर स्थित हैं.

खोज के मुख्य बिंदु

•    नासा के स्पेस टेलीस्कोप ‘हबल’ ने तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर, हमारे ब्रह्मांड में पीछे की ओर मौजूद एक बौनी (Dwarf) आकाशगंगा का पता लगाया है. 

•    शोधकर्त्ताओं ने तारों के गोल गुच्छे NGC 6752 के भीतर सफेद बौने तारों का अध्ययन करने के लिये स्पेस टेलीस्कोप ‘हबल’ का इस्तेमाल किया था. 

•    इस अध्ययन का उद्देश्य गोल तारामंडल की आयु का पता लगाने के लिये इन तारों का इस्तेमाल करना था, लेकिन इस प्रक्रिया में शोधकर्त्ताओं को बौनी आकाशगंगा मिली.

•    गौरतलब है कि बौनी आकाशगंगा में दूसरी आकाशगंगाओं की तुलना में काफी कम तारे होते हैं.

बौनी (Dwarf) आकाशगंगा

बौनी आकाशगंगाओं को उनके छोटे आकार, धूमिल, धूल की कमी आदि द्वारा परिभाषित किया जाता है. इनमें पुराने तारे मौजूद होते हैं. इस प्रकार की 36 आकाशगंगाएँ पहले से ही ज्ञात हैं जो आकाशगंगा के स्थानीय समूह में मौजूद हैं, जिनमें से 22 अपनी मिल्की वे की उपग्रह आकाशगंगाएँ हैं. तारों की विशेषताओं का अध्ययन करने के बाद शोधकर्ताओं ने इस आकाशगंगा की उम्र पता की है उन्होंने बताया कि यह बौनी आकाशगंगा लगभग 1300 करोड़ वर्ष पुरानी है. अर्थात यह लगभग उतनी ही पुरानी है जितना ब्रह्मांड पुराना है. वैज्ञानिकों का मानना है कि शुरुआत में ही यह अन्य आकाशगंगाओं से दूर हो गई होंगी और इसका विकास नहीं हुआ होगा. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां पर जीवन की संभावना बेहद कम है.

हबल स्पेस टेलिस्कोप

•    हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी (Hubble Space Telescope) वास्तव में एक खगोलीय दूरदर्शी है जो अंतरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह के रूप में स्थित है. 

•    इसे 25 अप्रैल सन् 1990 में अमेरिकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की मदद से इसकी कक्षा में स्थापित किया गया था. 

•    हबल स्पेस टेलिस्कोप को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग से तैयार किया था. 

•    अमेरिकी खगोलविज्ञानी एडविन पोंवेल हबल के नाम पर इसे 'हबल’ नाम दिया गया है. यह नासा की प्रमुख वेधशालाओं में से एक है. 

•    यह एकमात्र स्पेस टेलिस्कोप है, जिसे अंतरिक्ष में ही सर्विसिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है.




THANK FOR READING

PLEASE = LIKE + SHARE + COMMENT




पद्म पुरस्कार 2019 घोषित:





पद्म पुरस्कार 2019 घोषित: जानें गंभीर, कादर खान समेत पूरी सूची





देश के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी 2019 को कर दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुल 112 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की. इस बार 4 को पद्म विभूषण, 14 को पद्मभूषण और 94 को पद्मश्री सम्‍मान दिया जाएगा.


इस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले लोग देशभर से और समाज के सभी वर्गों से है. गृह मंत्रालय की ओर से दी गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक स्व. अभिनेता कादर खान, स्व. कुलदीप नैय्यर, क्रिकेटर गौतम गंभीर, वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का, वैज्ञानिक नंबी नारायण, पर्वतरोही बछेंद्री पाल और दक्षिण के अभिनेता मोहन लाल सहित 112 हस्तियों को पद्म अवार्ड्स के लिए चुना गया है.

कुल 112 लोगों की सूची में 21 महिलाएं और 11 विदेशी और एनआरआई हैं. तीन मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्त करने वाले और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. यह सम्मान कला, सामाजिक कार्य, जन कल्याण, सरकारी क्षेत्र, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, मेडिसिन, साहित्य, शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि क्षेत्रों में दिए जाते हैं.

पद्म विभूषण

पद्म विभूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा उच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिये असैनिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है. यह सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है. इस सम्मान की स्थापना 2 जनवरी 1954 में की गयी थी. भारत रत्‍न के बाद यह दूसरा प्रतिष्ठित सम्मान है.

पद्म विभूषण के बाद तीसरा नागरिक सम्मान पद्म भूषण है. यह सम्मान किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट और उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। इसमें सरकारी कर्मचारियों द्वारा की गई सेवाएं भी शामिल हैं.

क्रमांक

नाम

क्षेत्र

राज्य

1

तीजन बाई

कला (लोकगायक)

छत्तीसगढ़

2

इस्माइल उमर गुलेह

पब्लिक अफेयर्स

जिबूती

3

अनिल कुमार मणिभाई नाइक

व्यापार और औद्योगिक ढांचा

महाराष्ट्र

4

बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे

कला-अभिनय (थिएटर)

महाराष्ट्र


पद्म भूषण

पद्म भूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिये बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है. भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों में भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्मश्री का नाम लिया जा सकता हैं.


क्रमांक

नाम

क्षेत्र

राज्य/देश

1

जॉन चेंबर्स

व्यापार और उद्योग

अमेरिका

2

सुखदेव सिंह ढींढसा

पब्लिक अफेयर्स

पंजाब

3

प्रवीण गोरधन

पब्लिक अफेयर्स

दक्षिण अफ्रीका

4

महाशय धरमपाल गुलाटी

व्यापार और उद्योग

दिल्ली

5

अशोक लक्ष्मणराव कुकाडे

चिकित्सा

महाराष्ट्र

6

करिया मुंडा

पब्लिक अफेयर्स

झारखंड

7

बुधादित्य मुखर्जी

कला (संगीत सितार)

पश्चिम बंगाल

8

मोहनलाल विश्वनाथन नायर

कला (अभिनय फिल्म)

केरल

9

नंबी नारायण

विज्ञान

केरल

10

कुलदीप नैयर (मरणोपरांत)

साहित्य और शिक्षा

दिल्ली

11

बछेंद्री पाल

खेल (पर्वतारोहण)

उत्तराखंड

12

वीके शुंगलू

सिविल सेवा

दिल्ली

13

हुकमदेव नारायण यादव

पब्लिक अफेयर्स

बिहार

14

दर्शन लाल जैन

सामाजिक कार्य

हरियाणा



पद्मश्री

पद्म श्री या पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है.

भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में यह चौथा पुरस्कार…



THANK FOR READING

PLEASE = LIKE + SHARE + COMMENT 

Monday, February 4, 2019

INDIA IS SECOND LARGEST PRODUCER OF STEEL IN THE WORLD




                       भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बना: WSA रिपोर्ट




वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल किया है.

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार स्टील उत्पादन में चीन पहले स्थान पर है और वैश्विक स्तर पर कुल स्टील उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है. वर्ष 2018 में चीन का रॉ स्टील का उत्पादन 6.6 प्रतिशत बढ़कर 92.83 करोड़ टन पर पहुंच गया. वर्ष 2017 में यह 87.09 करोड़ टन था. ग्लोबल स्टील उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 50.3 फीसदी से बढ़कर 51.3 फीसदी हो गई है.

भारत के संदर्भ में रिपोर्ट

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का कच्चे स्टील का उत्पादन वर्ष 2018 में 4.9 प्रतिशत बढ़कर 10.65 करोड़ टन रहा, जो कि वर्ष 2017 में 10.15 करोड़ टन था.इस अवधि में जापान का उत्पादन 0.3 प्रतिशत घटकर 10.43 करोड़ टन रह गया है.एन आंकड़ों के अनुसार भारत ने स्टील उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ दिया है.रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2018 में ग्लोबल स्टील उत्पादन 4.6 प्रतिशत बढ़कर 180.86 करोड़ टन रहा, जबकि वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 172.98 करोड़ टन था. 



टॉप 10 स्टील उत्पादक देशों की सूची

देश 

2018 में स्टील उत्पादन (मिलियन टन)



चीन

928.3

भारत

106.5



जापान

104.3



अमेरिका

86.7



द. कोरिया

72.5

रूस

71.7

जर्मनी

42.4

तुर्की

37.3

ब्राजील

34.7

ईरान

25



वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन

स्टील उत्पादन पर रिपोर्ट जारी करने वाली संस्था वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन दुनियाभर की स्टील कंपनियों, राष्ट्रीय-क्षेत्रीय संगठनों और स्टील रिसर्च संस्थानों का संघ है. इसमें 160 स्टील उत्पादक शामिल हैं. इसके सदस्य देश दुनिया की 85% स्टील का उत्पादन करते हैं.

2019 BUDGET IN INDIA



                                    2019    BUDGET IN INDIA


बजट 2019: प्रमुख घोषणाएं, टैक्स छूट की सीमा 5 लाख रुपये तक की गई

Budget 2019:  अरुण जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल द्वारा 01 फरवरी 2019 को संसद में अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है. पीयूष गोयल द्वारा बजट भाषण की शुरुआत बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणाओं से की गई. बजट 2019 में किसानों और मध्यम वर्ग के लिए घोषणाएं की गईं.

बजट 2019 में वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं:

•  बैंक से मिलने वाले 40,000 रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

•  1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. तीन करोड़ लोगों को लाभ होगा.

•  मध्यम वर्ग के लिए आय कर (Income Tax) की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई. अब पांच लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.

• अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए सहायता राशि 62474 करोड़ से बढ़ाकर 76800 करोड़ रुपये (35%) प्रतिशत की गई.

•  वर्ष 2019-20 में वित्तीय घाटा GDP का 3% रहने का अनुमान.

•  विज़न 2030 इंडिया -  डिजिटलाईज़ेशन, वाहनों को इलेक्ट्रिक उर्जा से चलाना, ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तिकरण, साफ़ नदियां, तटीय क्षेत्रों की स्वच्छता और सुरक्षा, अन्तरिक्ष योजनायें (गगनयान), खाद्य सुरक्षा और उपलब्धता, स्वस्थ भारत (आयुषमान भारत), मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस.

•  जिन लोगों की आय 5 करोड़ सालाना से कम है उसे तीन महीने में एक बार रिटर्न भरना पड़ेगा.

•  GST लागू कर सरकार ने इतिहास रचा. नई कंपनियों को 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा.

•  अगले दो सालों में लगभग सभी टैक्स scrutiny और मूल्यांकन इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किये जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया जायेगा. अब टैक्स ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा.

•  अगले पांच सालों में एक लाख डिजिटल गांव बनाए जायेंगे. पिछले पांच सालों में मोबाइल डेटा का उपयोग 50% बढ़ा है.

•  मछलीपालन और पशुपालन को प्रमोट करने के लि‍ए 10 हजार करोड़ के दो फंड बनाए का प्रस्ताव.

•  42 मेगा फूड पार्क को अत्‍याधुनि‍क बनाने का वादा. मछलीपालन और पशुपालन को प्रमोट करने के लि‍ए 10 हजार करोड़ के दो फंड बनाए का प्रस्ताव

•  2000 करोड़ रुपये का कृषि बाजार और संरचना कोष बनाने की घोषणा.

•  कोलकाता से वाराणसी के बीच सागरमाला के तहत फ्रेट कॉरिडोर बनाया गया. आज पूरे देश में ब्रॉडगेज पर एक भी मानवरहित क्रासिंग नहीं बची है.

•  उड़ान योजना से घरेलू हवाई यातायात दोगुना हुआ है. नौकरियां बढ़ी हैं. भारत में प्रतिदिन 27 किलोमीटर हाईवे बनाया जा रहा है.

•  राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर घोषणा - रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. वर्ष 2019-20 के लिए डिफेन्स बजट की घोषणा.

• आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम, नेशनल सेंटर ऑन आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की स्थापना की जाएगी. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पोर्टल की स्थापना की घोषणा.

•  वेलफेयर डेवलेपमेंट बोर्ड का गठन करेगी सरकार, जिसके तहत सरकारी योजनाओं को लागू करने में सहायता होगी.

•  ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए - उज्ज्वला योजना के तहत अगले वर्ष तक 8 करोड़ कनेक्शन दिए जायेंगे.

•  घरेलू कामगारों को आयुष्मान भारत के तहत और जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा दिया जायेगा. 'प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना' की घोषणा, जिनकी मासिक आय 15,000 रूपये होगी उनको लाभ की व्यवस्था होगी. इस योजना में 500 करोड़ रुपये दिए जायेंगे आवश्यकता पड़ने पर अधिक राशि दी जाएगी.

•  ग्रेच्युटी भुगतान 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया.

•    पशुपालन के लिए मछुआरो को ब्याज में 2% की छूट.

•    आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट.

•    राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ताकि गाय की नस्लों को सुधार जा सके. कामधेनु योजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

•    प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को आरंभ करने की योजना. योजना के तहत गरीब किसानों को, 2 हेक्टेयर तक की जमीन वालों को. उनके अकाउंट में प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये दिए जायेंगे.

•    किसानों की उन्नति और आय वृद्धि के लिए, फसल का पूरा दाम दिलाने और आय दोगुनी करने की घोषणा के तहत MSP 50% की घोषणा.

•    22वां एम्स हरियाणा में बनाया जायेगा. देश में अब तक 21 एम्स काम कर रहे हैं.

•    मनरेगा के लिए 60 हज़ार करोड़ रुपये का आवंटन दिया जायेगा, आवश्यकता पड़ने पर राशि बढ़ाई जा सकती है.

•    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित जो पिछली बार 15 हज़ार करोड़ रुपये थे.

अंतरिम बजट क्या होता है?

•    अंतरिम बजट चुनावी वर्ष में एक प्रकार की आर्थिक व्यवस्था है जिसके तहत सरकार बनने तक सरकारी खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता पूरी की जाती है.

•    नई सरकार बनाने के लिए जो समय होता है, उस अवधि के लिए अंतरिम बजट संसद में पेश किया जाता है. 

•    इस बजट में कोई भी ऐसा फैसला नहीं किया जाता है जिसमें ऐसे नीतिगत फैसले हों जिसके लिए संसद की मंजूरी लेनी पड़े या फिर कानून में संशोधन की जरूरत हो.



THANK FOR READING


PLEASE =  LIKE + SHARE + COMMENT


( 5 ) FEBRUARY

5 FEBRUARY

Breaking News




बड़ा निर्णय : महिला समूहों को मिलेगा 5 लाख तक ब्याजमुक्त ऋण शादियों से आई बहार, एक सप्ताह में सोना 810 और चांदी 1,610 रुपए महंगे, इस साल के उच्चतम स्तर पर हैं सोना और चांदी पेट्रोल के दाम में फिर मिली राहत, डीजल की कीमत स्थिर Ind vs NZ 5th one day: भारत ने जीता पांचवां वनडे, 4-1 से जीती ODI सीरीज़ मौनी अमावस्या सोमवार को- मौनी अमावस्या पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें क्या है स्नान-दान और पूजा का शुभ मुहूर्त 'देश में रोजगार को लेकर नया सर्वे कराएगी मोदी सरकार' पंजाब ने आलू किसानों के लिए की भाड़ा सब्सिडी की घोषणा बड़ी घोषणा - मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम, लद्दाख में खुलेगी पहली यूनिवर्सिटी इस अजीबो गरीब डिवाइस का काम जानकार चकरा जाएगा आपका सिर मध्य प्रदेश / सोमवार से फिर बदल सकता है मौसम, कोहरा और बारिश के आसार ICICI लोन फ्रॉड मामले में चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ी, अब ED ने मामला दर्ज किया Weather news today Update: ठंड ने तोड़ा 8 वर्ष का रिकॉर्ड, पढ़िए- क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी खतरनाक साबित हो सकता है 5G नेटवर्क, रिसर्च में सामने आया काला सच Trai new rules and guidelines update- अगर अब तक नहीं किया है अपने चैनल्स का चयन, तो जल्दी करें, TRAI ने जारी की गाइडलाइन अब से आपको सिर्फ उन्हीं चैनल्स के लिए भुगतान करना होगा जिन्हें आप देखना चाहते हैं UP news - यूपी के किसानों को डबल फायदा, केंद्र के बाद अब योगी सरकार दे सकती है ये सौगातें, 7 फरवरी को पेश होगा यूपी सरकार का बजट यहां मात्र 10 हजार रुपए देकर मिल रहा है अपना घर, ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग, अपने घर का मालिक बनने का सुनहरा मौका खुशखबरी - पोस्ट ऑफिस में मात्र 20 रुपए में खुल जाता है सेविंग्स अकाउंट, यहां जानिए इसके फायदे, निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस बेहद अच्छा विकल्प है फरवरी में लॉन्च होंगी ये 4 ब्रांड न्यू कार, जानिए कीमत और फीचर्स, बजट में किसानों और मध्य वर्ग को राहत से कार की बिक्री बढ़ने की उम्मीद RBI की बैठक, आर्थिक आंकड़े और तिमाही परिणाम से तय होगा शेयर बाजार का रुख, पहली बार मौद्रिक नीति समिति की बैठक करेंगे RBI गवर्नर टायर किलर्स के बाद अब यहां लगेंगे टायर बैरियर, गलत दिशा में नहीं जा पाएगा कोई भी वाहन किसानों को लेकर अरुण जेटली का बड़ा बयान, भविष्य में बढ़ाई जा सकती हैं न्यूनतम सहायता राशि सात तारीख तक नहीं बंद होंगे चैनल राजस्थान: 1 मार्च से राज्य के युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ते का लाभ BSNL नए ग्राहकों को एक महीने मुफ्त देगा यह सेवा, एप भी कर दी लॉन्‍च SBI Small Account: कैसे खुलता है ये खाता, कितना मिलता है ब्याज, जानिए सब कुछ रजिस्टे्रशन, परमिट और रोड टैक्स माफ करके ई-वाहन प्रयोग बढ़ाया जाएगा सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 'भारत' में करने जा रहे कटरीना कैफ से शादी, तारीख तय 7th Pay Commission: कल देश भर से दिल्ली पहुंचेंगे ये कर्मचारी, इस मांग को ले कर करेंगे आंदोलन पी.वी. भारती बनीं कॉरपोरेशन बैंक की CEO Karnataka Bank PO Exam Result: इंटरव्‍यू के लिए बुलावा आएगा या नहीं? यहां चेक करें अपना रिजल्‍ट अब तीन निजी बैंकों में भी जमा हो सकेगी झारखंड की सरकारी राशि इस सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, महिलाओं को मिलेगी 10 हजार रुपए की पेंशन, 94 लाख महिलाओं को होगा फायदा, दिव्यांग पेंशन भी दोगुनी हुई Today gold prices increase 250 rs per 10 gram, silver price fell Update with Silver and gold rate today (5th February 2019)




THANK FOR READING


PLEASE = LIKE + SHARE+COMMENT

html5

 ggr  k muaz muaz